नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में तेज गति से हो रहे विकास को जारी रखने के लिए फिर से एनडीए की सरकार बनायें। पहले की सरकार कुछ काम नहीं करती थी। आज हर सेक्टर में काम हो रहा है। इसके पहले मुख्यमंत्री ने भोजपुर में 740.38 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली 432 योजनाओं का जबकि बक्सर में 603.32 करोड़ रुपये की लागत से 19 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि को चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ रुपये प्रतिमाह कर दिया। इसका लाभ बिहार के एक करोड़ 12 लाख लोगों को मिलने लगा है। वहीं बिहार के लोगों को हमने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का काम किया। अब लोगों ...