बक्सर, दिसम्बर 8 -- पेज चार के लिए ---- मातम खून से लथपथ राजकुमार चौबे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार चौबे गुजरात में नौकरी करते थे फोटो संख्या- 28, कैप्सन- सोमवार को चुरमानपुर व अहिरौली के बीच एनएच पर सड़क दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरा-बक्सर फोरलेन पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना बीते रविवार की शाम हुई। मिली जानकारी के मुताबिक दलसागर निवासी राजकुमार चौबे उर्फ राजू चौबे (60) चौबे स्कूटी से जा रहे थे। उसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क...