अररिया, दिसम्बर 18 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय हवाई अड्डा ग्राउंड में खेले जा रहे एएसआर कप टी20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को आरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंगेर की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर आरा के कप्तान उत्कर्ष ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। टीम की ओर से सौरव लाला ने मात्र 23 गेंदों पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं रामू ने 24 गेंदों पर 46 रन और गोलू राय ने 16 गेंदों पर तेजतर्रार 42 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम कप्तान राजश्री नवीन के नेतृत्व और मुंबई इंडियंन के पूर्व खिलाड़ी नोमान शेख की देखरेख में मैदान पर उतरी, लेकिन आरा के गेंदबाजों के आगे उनकी एक न चली। मुं...