आरा, मई 2 -- -युवक के अनुसार बाइक छीनने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली -छानबीन में जुटी पुलिस मामले को बता रही संदिग्ध -जख्मी युवक का आरा के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर इलाके में गुरुवार की रात एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया। गोली उसके बाएं साइड की पीठ में लगी है। जख्मी युवक जगदीशपुर नगर के वार्ड नंबर एक निवासी गोपाल चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार है। उसका इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इधर, जख्मी के बताये जाने के अनुसार गुरुवार की देर रात वह जगदीशपुर से आरा की ओर आ रहा था। उसी दौरान बभनियांव और इसाढ़ी गांवों के बीच टोल प्लाजा के समीप बाइक छीनने के क्रम में बदमाशों की ओर से उसे गोली मारे जाने की बात कही जा रही है। इधर, छानबीन में जुटी पुलिस मामले को संदिग...