जमुई, जुलाई 11 -- झाझा । निज संवाददाता रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरा-जसीडीह और डिब्रूगढ़-देवघर के बीच चार और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से मेला के दौरान यात्रियों को यात्रा में सुगमता होगी। आसनसोल के पीआरओ ने बताया कि स्पेशल ट्रेनें निम्नानुसार चलेंगी। 03270 आरा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 13.07.2025 से 10.08.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को आरा से रात 12.15 बजे खुलकर दिन के 12.10 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में 03269 जसीडीह-आरा मेला स्पेशल 13.07.2025 से 10.08.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को जसीडीह से दिन के 12.30 बजे प्रस्थान कर उसी रात 11.45 बजे आरा पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन रास्ते में रजला,नरगंजो हॉल्ट,सिमुलतला,टेलवा बाजार, लाहाबन,जसीडीह आदि विभिन्न स्टेशनों पर रुकेग...