आरा, नवम्बर 25 -- आरा। आरा जंक्शन पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत मंगलवार को प्लेटफॉर्म पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। दीपक कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या चार पर एक व्यक्ति अपने साथ एक पिट्ठू बैग लिए हुए था। जब उस व्यक्ति को रोककर उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से कुल 06 मोबाइल चालू व लॉक्ड अवस्था में बरामद हुआ। पूछताछ में वह लॉक नहीं खोल पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने यह सभी मोबाइल विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों से चुराया है। पकड़ा गया व्यक्ति भलेपुर, थाना राघोपुर जिला वैशाली का धर्मेंद्र कुमार है। वह पूर्व में भी राघोपुर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है । चोरी के सभी मोबाइल को ...