आरा, मई 2 -- आरा। आरा जंक्शन पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ प्रकाश कुमार पंडा के आदेश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ एएसआई प्रमोद कुमार भारती व जीआरपी जवान ने चोरी की सोने की चेन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। प्लेटफॉर्म संख्या 02-04 के पूर्वी छोर स्थित ऊपरगामी पुल के नीचे से एक महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। इस दौरान पुलिस को देख उक्त महिला तेज गति से भागने का प्रयास करने लगी, परंतु उसे घेर कर पकड़ कर उसकी तलाशी लेने पर चेन बरामद हुई। महिला ने बताया कि ट्रेन में चढ़ते वक्त किसी महिला यात्री से उक्त चेन चोरी की है। महिला नागपुर कीशीला देवी बताई जा रही है। आरपीएफ ने उक्त महिला को जीआरपी को सौंप दिया । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...