छपरा, अगस्त 6 -- पांच घायल, तीन पटना रेफर,पुलिस ने बस व ट्रक को किया जब्त बस चालक ने ओवरटेक के प्रयास में ट्रक में मारी टक्कर छपरा/ डोरीगंज, हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता । जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु पर बुधवार को एक तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पुल के बीचों बीच हुई, जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची व घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से तीन की स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। बस आरा से छपरा की ओर आ रही थी जबकि ट्रक छपरा से आरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बस चालक ने ओवरटेक के प्रयास में विपरीत दिशा में वाहन ले जाकर सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसा ...