आरा, नवम्बर 20 -- आरा। आरा सदर के विधायक संजय सिंह टाइगर के मंत्री बनने से केवल आरा ही नहीं पूरे जिले के एनडीए समर्थकों व कार्यकर्ताओं को उनसे उम्मीदे बढ़ गई हैं। उनके समक्ष आरा को कमिश्नरी का दर्जा दिलाने सहित कई चुनौतियां दिख रही हैं। आरा शहर के अलावा अनुमंडल मुख्यालय जगदीशपुर व पीरो से लेकर नगर पंचायत कोईलवर, संदेश, बड़हरा, गड़हनी व शाहपुर इस जिले में जाम की बड़ी समस्या झेल रहे हैं। अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज से लेकर कई कार्य बिन चढावे के नहीं हो रहे हैं। जिले में सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं। किसानों के खेत में धान की फसल मोथा चक्रवात से सड़ रही है। उन्हें मुआवजा दिलाना किसानों की प्रमुख मांग है। वैसे भोजपुर की नहरों में पटवन के समय पानी व बोआई के पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराना भी मुख्य चुनौती है। भोजपुर में नये उद्योग की स्था...