आरा, जनवरी 31 -- -आरा कोर्ट के बाहर फायरिंग और बुजुर्ग को गोली मारने में थी अपराधी की तलाश -एसटीएफ की टीम की ओर से इनामी को शुक्रवार को आरा से किया गया गिरफ्तार आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर में सिविल कोर्ट के गेट के समीप फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ की टीम ने उसे शुक्रवार को आरा से गिरफ्तार किया है। उसे भोजपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वह भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के महुली गांव निवासी अनुराग उपाध्याय उर्फ प्रिंस बाबा है। वह कुख्यात रंजीत चौधरी गिरोह का शागिर्द बताया जा रहा है और पिछले करीब दो साल से फरार चल रहा था। एसपी राज की अनुशंसा पर पिछले दिनों ही डीआईजी की ओर से 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ की ओर से प्रेस बय...