आरा, दिसम्बर 26 -- - आरा, निज प्रतिनिधि। शहर की बड़ी मठिया स्थित श्री हनुमान मंदिर में परम पूज्य जीयर स्वामी जी के पावन आगमन से क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। उनके आगमन की सूचना पर मंदिर परिसर में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। 11 दिवसीय श्री राम नाम जप अनुष्ठान सह साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत 15 दिसंबर से हुई थी, जिसका भव्य समापन 26 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा के साथ हुआ। परम पूज्य जीयर स्वामी जी का आगमन 25 दिसंबर को बड़ी मठिया में हुआ था। कथा के दौरान पूज्य जीयर स्वामी जी ने श्रीमद्भागवत के प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को संदेश दिया कि जीवन की प्रत्येक वस्तु, भाव और कर्म भगवान को समर्पित करना ही सच्ची भक्ति है। उन्होंने आरा शहर को समर्पण की भूमि बताते हुए कहा कि यहां के श...