आरा, मई 14 -- आरा। निज प्रतिनिधि आरा के युवा कथक नर्तक राजा कुमार ने जिले का मान बढ़ाया है। राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में कथक नर्तक राजा कुमार को मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स कथक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक एवं पंडित कल्याण दास महंत स्मृति कथक एवं भरतनाट्यम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्राप्त हुए। राजा को यह स्वर्ण पदक एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की ओर से प्रदान किया गया । राजा कुमार शिवगंज निवासी रमेश कुमार के तृतीय पुत्र हैं। राजा कुमार पटना दूरदर्शन के ग्रेडेड आर्टिस्ट हैं। कथक के क्षेत्र में राजा कुमार को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हैं एवं कई महानगरों में कथक की प्रस्तुति कर भोजपुर जिला का नाम रौशन किया है। वर्तमान में राजा कुमार बिहार लोक स...