हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 7 -- आरा तनिष्क ज्वेलर्स लूट मामले में रिमांड पर लिये गये शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस गिरोह का पटना के जीवा शोरूम सहित अन्य राज्यों में सोना लूट में हाथ रहा है। दोनों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली है। इन दोनों ने पुलिसिया पूछताछ में कई अहम राज उगले हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने तनिष्क शोरूम लूट कांड के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। लूट में शामिल अपराधियों से लेकर सोना रखने वाले तक के बारे में भी आहत जानकारी दी गई है। इस आधार पर पुलिस की टीम लूटे गए अन्य आभूषण की बरामदगी और घटना में शामिल प्रिंस सहित पांच-छह अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है। इसके लिए पुलिस की ओर से वैशाली के हाजीपुर सहित अपराधियों के हर ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इधर, पुलिस चंदन और शेरू स्वीकारोक्ति बय...