आरा, जून 29 -- आरा। दिल्ली में देवदूत संस्था की ओर से आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में आरा के आद्विक गौरव ने सफलता प्राप्त की। शतरंज प्रतियोगिता दिल्ली के मयूर बिहार में स्थित शोभित यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। इसमें बिहार से एकमात्र आद्विक गौरव ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सफलता हासिल की है। संस्था की ओर से उन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र और विभिन्न तरह के उपहार से सम्मानित किया। आद्विक गौरव ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और अपने कोच रंजन कुमार सिन्हा को दिया। ---- बास्केटबॉल के बालिका वर्ग में माउंट लिट्रा स्कूल की टीम जीती आरा। भोजपुर जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता एसबी कॉलेज में आयोजित की गई। बालक वर्ग का फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। लेकिन, बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में माउंट...