बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- आरा की टीम पटना को एक गोल से हरा फाइनल में पहुंची आज रांची बनाम पश्चिम बंगाल के बीच मैच खेला जायेगा शेखपुरा, निज संवाददाता। चेवाड़ा मैदान पर खेले जा रहे श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया फूटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को आरा (भोजपुर) की टीम ने पटना को एक एक गोल से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। संघर्षपूर्ण मैच में 30वें मिनट पर आरा की खिलाड़ी आशा मुर्मू ने एक गोल कर बढ़त बनायी। टूर्नामेंट के सचिव संजय कुमार गोप ने बताया कि रविवार को दूसरा सेमीफाइनल रांची व पश्चिम बंगाल के बीच होगा। मौके पर गंगा कुमार यादव, नप के चेयरमैन लट्टू यादव, मदन लाल, रेफरी ओमप्रकाश, पन्नू गोप आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...