आरा, जुलाई 10 -- बिहार के आरा में स्थित भोजपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जमकर बवाल हो गया। टिकट दावेदारों के दो गुटों के बीच भिड़ंत्त हो गई। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सह प्रभारी देवेंद्र यादव के सामने ही कार्यकर्ता आपस में धक्कामुक्की और हाथापाई करने लगे। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। मारपीट में एक कार्यकर्ता का सिर फूट गया। इस हंगामे के बाद जिला कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के भिलाई से विधायक एवं एआईसीसी सदस्य देवेंद्र यादव गुरुवार को भोजपुर जिले के दौरे पर पहुंचे। आरा के शहीद भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम रखा गया। इसमें पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे।टिकट को लेटर दो गुटों में विवाद बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की दावे...