आरा, सितम्बर 11 -- -डीएम और एसपी ने परीक्षा को लेकर की संयुक्त रूप से ब्रीफिंग आरा। निज प्रतिनिधि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज ने कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की। बैठक में निर्धारित केंद्रों के केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने निष्पक्ष व कदाचार मुक्त संचालन को लेकर आवश्यक गाइड लाइन जारी किया। बता दें कि शनिवार 13 सितंबर को एक पाली में दोपहर बारह बजे से दो बजे तक यह परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा आरा सदर अनुमंडल के 28 और जगदीशपुर अनुमंडल के छह समेत कुल 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 19 हजार 320 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा की सुरक्षा व पारदर्शिता के लिए कुल 87 दंडाधि...