आरा, नवम्बर 20 -- -आरा के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ में बुधवार की देर रात हुई घटना -वकील के भतीजे की स्कूटी सटी, तो कार सवार बदमाशों की ओर से की गयी गोलीबारी -पांच अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज, धरपकड़ में जुटी पुलिस कर रही छापेमारी -घटनास्थल से दो खोखा और अभियुक्त के घर में फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप बुधवार की रात रोडरेज में गोलियां तड़तड़ा उठीं। कार सवार बदमाशों की ओर से चंदवा निवासी अधिवक्ता के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। दो से तीन राउंड गोलीबारी करने की बात कही जा रही है। घटना चंदवा मोड़ स्थित आरा कोर्ट के अधिवक्ता अंजनी कुमार तिवारी के कार्यालय पर हुई। हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इधर, देर रात अंधाधुंध फायरिंग...