आरा, दिसम्बर 15 -- 25 दिसंबर को जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन होगा, भंडारा 26 को आरा। निज प्रतिनिधि शहर की बड़ी मठिया में श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी पूरी कर ली गई है। आगामी 23 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इसमें काफी दूर-दूर से संत महात्मा हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। बड़ी मठिया के महंत श्री अयोध्या नाथ स्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम भोजपुर जिले के लिए अद्भुत होगा। इसमें हजारों की संख्या में लोगों की जुड़ने की आशा है, जिसे देखते हुए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। आगामी 25 दिसंबर को जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन होगा तथा 26 दिसंबर को भव्य रूप से भंडारे का आयोजन किया गया है। श्री अयोध्या नाथ स्वामी जी महाराज ने कहा कि मंत्र, संत एवं भगवान की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी मर्यादा का पालन कुंती ने नहीं...