आरा, दिसम्बर 11 -- -डीएम के निर्देश पर शहर में तीन नये वेन्डिंग जोन चिह्नित -पुरानी पुलिस लाइन और शहीद भवन के समीप भी जोन बनेगा आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के तीन जगहों पर अस्थायी वेंडिंग जोन के निर्माण के लिए स्थान चिह्नित किया गया है। इनमें से एक नवादा थाना के पास, दूसरा पुरानी पुलिस लाइन के पास सुधा डेयरी बूथ से लेकर महिला थाना तक और तीसरा रमना मैदान से सटे महाराजा कॉलेज के सामने का इलाका और शहीद भवन से महिला कॉलेज तक के स्थल को चिह्नित किया गया है। इसका उद्देश्य है कि सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थानों से हटाये गये दुकानदारों को व्यवस्थित रूप से इन वेंडिंग जोन में अपनी दुकानें लगाने की सुविधा मिल सके। डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि इस माह के भीतर सभी वेंडिंग ज़ोन का निर्माण कार्य पूरा कराते हुए बाज...