आरा, अक्टूबर 30 -- -पूर्व सांसद समेत चार लोग थे सवार, पायलट की सूझबूझ से टल गया हादसा -गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटी सासाराम गांव के पास गुरुवार की शाम की घटना -छोटी सासाराम में जनसभा के बाद दिनारा जाने के दौरान भारी बारिश के चलते लैंडिंग -इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सड़क मार्ग से पटना गये भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह आरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभा करने भोजपुर पहुंचे भाजपा के कद्दावर नेता सह यूपी के गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की खराब मौसम के कारण गुरुवार की शाम धान के खेत में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। संदेश विधानसभा क्षेत्र के उदवंतनगर प्रखंड के छोटी सासाराम में चुनावी सभा के बाद रोहतास जिले के दिनारा जाने के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही तेज बारिश के कारण पायलट को हेलिकॉप्टर की आ...