आरा, मई 21 -- -आरा शहर से सटे जीरो माइल आदित्य नगर मोहल्ले में बुधवार की दोपहर हुई घटना -गर्मी की छुट्टी में ननिहाल आये थे दोनों बच्चे, खेलने के दौरान आवारा कुत्तों ने किया हमला -छोटे भाई की भी हालत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है पटना -अयांश कुमार, मृत बच्चे की फाइल फोटो आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा में आवारा कुत्तों ने घर के समीप खेल रहे एक मासूम बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। उसके छोटे भाई को भी काट कर लहूलुहान कर दिया। उसकी भी हालत गंभीर बनी है। आरा में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है। घटना से सटे जीरो माइल स्थित आदित्य नगर मोहल्ले की बुधवार दोपहर की है। मृत बच्चा गड़हनी थाना क्षेत्र के असलान गांव निवासी दीपू सिंह का छह वर्षीय पुत्र अयांश कुमार था। वह एलकेजी का छात्र बताया जा रहा है। घायल उसका छोटा भाई तीन...