आरा, दिसम्बर 4 -- -नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी ओवरब्रिज पर गुरुवार की दोपहर हादसा -आरा के रमना मैदान से घूमकर होटल लौटने के दौरान हुआ हादसा -इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर में नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार की दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई। इसमें बाइक चला रहे अरवल निवासी एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक सवार उसका दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। मृत युवक अरवल जिले के अरवल थाना क्षेत्र के दूना छपरा प्रसादी इंग्लिश निवासी विमल पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र जितेश पांडेय था। वह आरा में सपना सिनेमा मोड़ स्थित एक होटल ...