गोरखपुर, जुलाई 28 -- पहल मेडिकल कॉलेज में पहली बार खरीदा जाएगा मरीजों के लिए तकिया स्वास्थ्य मंत्री ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज को दिया है निर्देश अब तक अस्पताल में तकिया का इंतजाम करते थे तीमारदार गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को होटल जैसा आरामदायक बिस्तर मिलेगा। इलाज के दौरान मरीजों को आराम के लिए बेड पर तकिया दिया जाएगा। सूबे के सरकारी अस्पतालों में पहली बार तकिया मरीज को देने का फैसला किया गया है। यह निर्देश सूबे के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तकिया खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज में पहले चरण में 1000 तकिया खरीदी जाएगी। दरअसल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में करीब 1700 बेड क्रियाशील है। करीब 85 फीसदी बेड आक...