नई दिल्ली, अगस्त 11 -- लोग थक हार कर अपना बिस्तर तलाशते हैं, तो क्यों न उसे आरामदायक बनाया जाए। आरामदायक एहसास के लिए कॉटन बेडशीट बहुत जरूरी है। खासकर गर्म मौसम में कॉटन बेडशीट अधिक जरूरी हो जाती है। वहीं अगर घर में बच्चे हैं, तो स्किन फ्रेंडली कॉटन बेडशीट एक सबसे अच्छा ऑप्शन है। सिंथेटिक और पॉलिएस्टर मिक्स बेडशीट गर्म होती हैं, और आपको बेचैन कर सकती हैं। मार्केट में कॉटन बेडशीट का दाम बहुत अधिक है, तो डिस्काउंटेड प्राइस पर इन्हें सस्ते में ऑर्डर करें। Huesland की कॉटन फैब्रिक से तैयार ये लाइट ग्रीन बेडशीट पर बने प्रिंट नेचर वाइब दे रहे। ये डबल बेड बेडशीट की लंबाई और चौड़ाई पर्याप्त है, ये बड़े बेड पर आराम से एडजस्ट हो जाएगी। ये शरीर को आरामदायक एहसास देती है। वहीं इसकी फैब्रिक हल्की और मुलायम है, जिससे आपको इरिटेशन नहीं होगा। इसकी फैब्रि...