नई दिल्ली, अगस्त 8 -- वर्किंग महिलाओं से लेकर कॉलेज गर्ल्स के A line स्टाइल सिंपल कुर्ते बेस्ट रहेंगे। वहीं फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, अगर आपको सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद है, तो आप इन्हें कैरी कर सकती हैं। हल्की और आरामदायक फैब्रिक से तैयार ये कुर्ते कंफर्ट जोन में स्टाइल फ्लॉन्ट करने में आपकी मदद करेंगे। इन्हें प्लाजो, जींस, स्कर्ट किसी भी बॉटम के साथ पेयर करें और अपना स्टाइल खुलकर फ्लॉन्ट करें। साथ ही ये सभी कुर्ते बजट फ्रेंडली हैं, और इन पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध है। तो ज्यादा न सोचें, और अपना पसंदीदा कुर्ता अभी ऑर्डर करें। ये प्रिंटेड चोकर नेक बैक बटन कुर्ता, देखने में जितना अट्रैक्टिव है, बॉडी पर उतना ही कंफर्टेबल महसूस होगा। इसे कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया है, इसलिए ये बॉडी पर बेहद लाइटवेट महसूस होता है। आप इसे लंबे...