गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। जिले के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी आराध्य यादव लखनऊ फॉल्कंस को यूपी लीग का खिताब दिलवाने के लिए जोर दिखाएंगे। उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और विकेट के पीछे उनकी फुर्ती उन्हें एक संपूर्ण खिलाड़ी बनाती है, इसके चलते ही टीम ने उन्हें रिटेन किया है। शहर के वैशाली में रहने वाले युवा क्रिकेट खिलाड़ी आराध्य यादव उत्तर प्रदेश टी 20 लीग में एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से शहर का नाम रोशन करने को तैयार है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज यूपी लीग में लखनऊ फॉल्कंस की ओर से मैदान पर उतरेंगे और टीम को विजेता बनने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। आराध्य यादव अंडर 14 से ही कई बड़ी प्रतियोगिताओं में धूम मचा रहे हैं। आराध्या ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2019-20 में कुल सात मैचों में 636 रन बनाए थे। इसके अलावा उनका वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भी शानदार...