मथुरा, अगस्त 17 -- मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के प्रत्येक मार्ग पर दो दिन तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। गत पांच वर्षों की बात करें तो इस बार भीड़ में काफी इजाफा हुआ। दो दिन में कृष्ण जन्मस्थान पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के ठाकुरजी के दर्शन किए। पुलिस प्रशासन को इस बार ज्यादा भीड़ उमड़ने की उम्मीद थी। यही वजह रही कि जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर दुपहिया वाहनों का प्रवेश भी रोकना पड़ा। यूं तो श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शरीक होने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का यह आगमन जन्माष्टमी के दिन ही होता है। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व शनिवार व रविवार का अवकाश पड़ने की वजह से भक्तों की भीड़ एक दिन पहले ही यहां पहुंचनी शुरु हो गयी थी। सिर पर गठरी लिए श्रद्धालुओं के टोल चहुंओर नजर आए। इस...