संभल, जुलाई 9 -- तहसील क्षेत्र के गांव पाली निवासी आराध्या सिंह पुत्री बिरेंद्र सिंह ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित प्री नेशनल ओपन चैंपियनशिप में क्वालीफाई करते हुए नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की। एकलव्य शूटिंग एकेडमी भटपुरा के संचालक और कोच नरेंद्र सिंह ने बताया कि 1 से 10 जुलाई तक देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में ओपन चैंपियनशिप चल रही है। जिसमें आराध्या सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अंडर-16 कैटेगरी में भाग लेते हुए नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। जिसका नेशनल मध्य प्रदेश के भोपाल में होगा। आराध्या सिंह क्षेत्र के इंटर कॉलेज चंदावली में ग्यारहवीं की छात्रा है। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने आराध्या सिंह को शुभकामनाएं दीं। बेटी की उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल ...