श्रावस्ती, दिसम्बर 3 -- श्रावस्ती,संवाददाता। केन्द्रीय विद्यालय श्रावस्ती की कक्षा आठ की मेधावी छात्रा आराध्या मिश्रा ने राष्ट्रीय जम्बूरी 2025 में विद्यालय तथा जिले को गौरवान्वित किया है। यह जम्बूरी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित हुई, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ सात विदेशी देशों से भी स्काउट्स एवं गाइड्स ने भाग लिया। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में लगभग 35 हजार स्काउट्स एवं गाइड्स ने हिस्सा लिया। इतने विशाल एवं प्रतिष्ठित आयोजन में सक्रिय रूप से प्रतिभाग कर आराध्या ने अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय परिवार की ओर से आराध्या मिश्रा का स्वागत एवं सम्मान किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्हों...