प्रयागराज, नवम्बर 24 -- ब्वॉयज हाईस्कूल एवं कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह में सेंट एंड्रूज (ब्लू) हाउस ने एथलेटिक्स ट्रॉफी जीत ली। सेंट पैट्रिक (ग्रीन) हाउस को दूसरा, सेंट पीटर्स (यलो) हाउस को तीसरा और सेंट जॉर्ज (रेड) हाउस को चौथा स्थान मिला। व्यक्तिगत चैंपियनशिप ओ डिवीजन में आदित्य राजपूत, ए में मोहम्मद अफजल, बी में अयान वाजिद, सी में मोहम्मद तौसीफ, डी में शारिक सिद्दीकी एवं मोहम्मद अबूजर और बालिका वर्ग में आराध्या केसरवानी के नाम रही। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव समारोह के मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य डीए ल्यूक ने उनका स्वागत किया। खेल कप्तान आद्या सिंह ने मार्चपास्ट की अगुवाई करने के बाद खिलाड़ियों की ओर शपथ ली और मशाल जलाई। 1975 और 2000 बैच के छात्रों ने भी मार्चपास्ट किया। मार्चिंग में ब्लू हाउस...