हरदोई, नवम्बर 11 -- हरदोई। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानन्द सभागार में किया गया। आशा, आंगनबाड़ी वर्कर एवं जीडीसी महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं। हक की बात में जिलाधिकारी अनुनय झा ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि छात्रायें अच्छा कैरियर बनाने के लिए आईएएस, पीसीएस, डाक्टर, इंजीनिरिंग एवं टीचर्स आदि की पढ़ाई करें। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए निर्भीक बनें। स्कूल, कालेज जाते-आते समय किसी भी आसामजिक, आराजक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की गयी हरकत को नजर अंदाज न करें। सबसे पहले इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दें। उस व्यक्ति के विरूद्व पुलिस में शिकायत अवश्य दर्ज करायें। हक की बात में जीडीसी महाविद्यालय की छात्राओं ने कालेज तक जा...