मिर्जापुर, जून 10 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के चक कोटार गांव के बौद्ध स्थल पर स्थित संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को सोमवार की रात में किसी आराजक तत्वों ने खंडित कर दिया l मूर्ति से धड़ को अलग कर स्थल से 200 मीटर दूर फेंक दिया l सुबह से मूर्ति स्थल पर पहुँचे लोगों ने अम्बेडकर की मूर्ति से धड़ को अलग देखकर गांव वालों को खबर दी l मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई l साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई l सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दिया l मौके पर सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार लालगंज दीक्षा पाण्डेय, नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा, बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी, एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया, प्रभारी एडीओ पंचायत अलोक भारती, सचि...