साहिबगंज, अगस्त 27 -- साहिबगंज। अदरो स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। आरसेटी निदेशक प्रदीप कुमार झा दीपक,अतिथि फैकल्टी निकेश कुमार और प्रशिक्षक राजहंस कुमार,उपेन्द्र गोप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 30 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। निदेशक प्रदीप कुमार झा दीपक ने बताया की यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षु आत्म निर्भर बना सकेंगे। उन्होंने कहा की भारतीय स्टेट बैंक संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों से में किसी से भी प्रशिक्षण लेकर स्वयं का रोजगार शुरू किया जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद...