पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में महिला टेलरिंग बैच का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण बैच में महिलाओं को कोट कवर, साड़ी कवर, एसी कवर, फ्रिज कवर, माइक्रोवेव ग्लव्स जैसे विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ सभी प्रकार के महिला वस्त्र बनाना सिखाया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक एवं वरिष्ठ संकाय अभिनव सहगल ने भी महिलाओं को कड़ी मेहनत और कौशल विकास के लिए काफी प्रोत्साहित किया। संस्थान का उद्देश्य प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इस मौके पर एलडीएम आरके सेठ, नाबार्ड के डीडीएम सीपी त्रिवेदी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मुकेश कुमार, आरसेटी संस्थान निदेशक रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...