रामपुर, जुलाई 12 -- । शुक्रवार को पहाड़ी गेट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी में आठ दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक देशराज मीणा ने कहा कि, बैंक सखी के रूप में चयनित महिलाओं को एक अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका निभानी है। यह कार्य न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि समाज में पहचान बनाने का भी अवसर है। आरसेटी फैकल्टी सरफराज़ हुसैन ने बताया कि इस आठ दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय सेवाओं में दक्ष बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग पहुंच को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक देशराज मीणा, आरसेटी फैकल्टी सर्वेश कुमार एवं सरफराज़ हुसैन उपस्थित आदि मौजूद रहे।

हिंदी...