रांची, मई 4 -- खूंटी, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी में बीते 13 दिनों से चल रही वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरसेटी के वरिष्ठ संकाय सदस्य सुशील कुमार उपस्थित थे। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों के 33 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। वहीं दुमका से आयीं प्रशिक्षिका स्नेहली हेम्ब्रोम ने को वाणिज्यिक बागवानी से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंतिम में मुल्यांकन नेशनल एकेडमी ऑफ रूडसेटी के विवेकानंद भगत और नीरज गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण के दौरान बागवानी संबंधी उन्नत बीजों और खादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न मौसमी आधारित फलने वाले फल व वृक्षों की जानकारी दी गयी। साथ ही उन्नत बीजों व पौधों को रोपने का सही तरीका बताया गया। बागवानी खेती के व्यवसायीकरण व ज्य...