मुंगेर, मार्च 4 -- मुंगेर। निज प्रतिनिधि सोमवार को यूको बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर दस दिवसीय बकरी पालन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आरसेटी के निदेशक रोहन एवं प्रशिक्षणार्थियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की। निदेशक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन का प्रशिक्षण लेकर एवं बैंक की मदद लेकर व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरुआत करने की सलाह दी एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल शुभकामनाएं भी दी। स ट्रेनिंग प्रोग्राम में सदर प्रखंड, जमालपुर प्रखंड एवं धरहरा प्रखंड से 35 महिला एवं पुरुष भाग ले रहे हैं। यह ट्रेनिंग अतिथि संकाय आकाश कुमार की ओर से दिया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री रोहन, संकाय सदस्य देवेंद्र कुमार ,सन्नी कुमार कार्यालय सहायक नीतीश कुमार एवं आदित्य, कुणाल राज ...