साहिबगंज, जून 20 -- साहिबगंज। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान से आयोजित तीस दिवसीय एसी, फ्रिज रिपेयर एंड सर्विसिंग और जनरल एडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरूवार को हो गया। आरसेटी प्रशिक्षक राजहंस कुमार एवं उपेंद्र गोप ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर स्वरोजगार को प्रेरित किया। प्रशिक्षक राजहंस कुमार ने बताया क़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर उनको स्वरोजगार से जोड़ना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड आजीविका सखी मंडल (जेएसएलपीएस) की कुल तीस दीदियों के बच्चे को प्रशिक्षण दिया गया। युवाओं को ऐसी रिपेयर एंड फ्रिज रिपेयर सिखाया गया साथ ही बचत की आदत को डालने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण पाने वालों में राजमहल,बरहरवा पतना,बोरियों,बरहेट एवं तालझारी के प्रशिक्षु थे। मौके पर आ...