लोहरदगा, मई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा में 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। लोगों को कृषि उद्यमी बनाकर उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए यह ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड संजय त्रिवेदी, जेएसएलपीएस के डीएम बिपिन चंद्र, आरसेटी निदेशक सुरेश भगत ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया। डीडीएम ने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में काफी संभावनाएं है। अगर हम तकनीक और वैज्ञानिक विधि से कृषि कार्य करें तो आय में बढ़ोतरी हो सकती है। नाबार्ड के कार्यों के बारे में जानकारी दी। निदेशक सुरेश भगत ने बैंको से संबंधित विस्तृत जानकारी दी साथ ही बैंक से हर संभव मदद दिलाने की बात भी कही। उन्होंने कहा की आरसेटी द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण उपरांत आगामी दो वर्षो तक लगातार...