गोड्डा, जुलाई 4 -- गोड्डा। इंडियन बैंक आरसेटी गोड्डा के सभागार में सामुदायिक संसाधन व्यक्ति और उद्यम संवर्धन से संबंधित 32 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया। समापन के दौरान सफल प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र व कीट का वितरण किया गया। यह प्रशिक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने और महिला समूहों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के लिए दिया जाता है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को व्यवसाय प्रबंधन, साफ्ट स्किल्स, और परियोजना घटकों के बारे में सिखाया गया। आरसेटी के निदेशक विनय कुमार यादव ने बताया कि सीआरपी-ईपी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से महिला समूहों को स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। वहीं उद्यमिता विकास के तहत लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने और उसे सफल...