हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार में पिछले पांच वर्षों से अधर में लटका ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) भवन निर्माण कार्य अब रफ्तार पकड़ेगा। शुक्रवार को इस मुद्दे पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्माण कार्य को हर हाल में दो माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक, डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, आरसेटी निदेशक राजन भारद्वाज, लीड बैंक मैनेजर डी.के. गुप्ता, पीएनबी के स्टेट हेड विजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। आरसेटी निदेशक राजन भारद्वाज ने बताया कि भवन निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पहले हिंदुस्तान प्री-फैब लिमिटेड के पास थी, लेकिन बीते पांच वर्षों से कार्य रुका हुआ है और भवन अभी भी अधूरा पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...