पीलीभीत, जून 24 -- बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से ब्लॉक पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम जमुनिया खास में मशरूम खेती का उद्घाटन किया गया। यह पहल स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ग्रामीणों की आर्थिक स्तर सुधरेगा। आरसेटी के निदेशक रवि कुमार, ब्लॉक मिशन मैनेजर विनोद कुमार यादव और वरिष्ठ संकाय अभिनव सहगल ने संयुक्त रूप से मशरूम उत्पादन इकाई का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित समूहों की महिलाओं को मशरूम की खेती के महत्व, इसके लाभ और इसे सफलतापूर्वक करने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आरसेटी निदेशक रवि कुमार ने कहा कि मशरूम की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय है। उन्होंने ग्रामीणों को इस उद्यम को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। आरस...