रुद्रप्रयाग, जनवरी 30 -- भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से कोठगी गांव में चल रहे 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण में 26 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देते हुए रोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। तल्लानागपुर क्षेत्र के कोठगी में प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक किशन सिंह रावत ने कहा कि डेयरी व्यवसाय पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति के हिसाब से बहुत ही उन्नत व्यवसाय है। कहा बाजार में दूध तथा दुगध से बने उत्पादों की काफी मांग है। साथ ही पहाड़ की अधिकांश मात्रशक्ति पशुपालन और कृषि कार्य से जुड़ी हैं, लेकिन आज भी अधिकांश पौराणिक तरीकों से ही कार्य कर रहीं हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्हें पशुपालन से उन्नत लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है। इसकी विस...