रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 2 -- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा चल रहा 13 दिवसीय निःशुल्क सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा अलार्म प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में 24 ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया, जिन्हें सीसीटीवी सिस्टम की स्थापना, रखरखाव, अलार्म सिस्टम की स्थापना, वायरिंग तकनीक, मोबाइल कनेक्टिविटी, और सर्विलांस टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक विषयों पर गहन और व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा बाजार संबंधी प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान किया गया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी लोकपाल चंडी प्रसाद चमोली, आरसेटी प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र बर्त्वाल आदि ने कई जानकारियां दी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दीपक घिडियाल ने बेहतर जानकारियां दी। प्रशिक्षणार्थी आशुतोष नेगी ने कहा कि यह प्रशिक्षण मेरे लिए वरदान साबित हुआ। इस म...