देवरिया, दिसम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। ग्रामीण युवाओं, महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आरसेटी (ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा एक दिवसीय उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री मेले का आयोजन 21 दिसंबर को 9.30 बजे से कसया रोड स्थित आरसेटी पुरुषोतमपुर होगा। अग्रणी जिला प्रबंधक आरएस प्रेम ने बताया कि मेले का उद्देश्य आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों एवं पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराना तथा उन्हें प्रत्यक्ष विपणन का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। मेले में हस्तशिल्प एवं हस्तनिर्मित वस्तुएं, घरेलू एवं पैक्ड खाद्य पदार्थ, सिलाई-कढ़ाई एवं तैयार वस्त्र सहित कृषि आधारित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय होगा। मेले में वही अभ्यर्थी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य ...