प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- गड़वारा। विद्युत निगम की ओर से अंतू के गड़वारा नगर पंचायत स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का 11,15,403 रुपये बकाया बिल पर होने पर आरसी जारी हुई थी। सोमवार को सदर तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी व नायब तहसीलदार दिनेश चंद्र तिवारी बिल की वसूली के लिए बैंक पहुंच गए। इस दौरान बैंक के प्रबंधक और कर्मचारी टीम को देख कुछ दिनों में बकाया जमा करने का दावा करने लगे। तहसीलदार ने बकाया में आंशिक भुगतान करने की बात कही। बैंक प्रबंधक अजय ने तत्काल 15 हजार का भुगतान कर बकाया भुगतान 15 दिवस में जमा करने का भरोसा दिया। इस दौरान अमीन आलोक कुमार, सुरेश शर्मा, संजय गुप्ता, आनंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...