हजारीबाग, अक्टूबर 12 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि । खेलो झारखंड अंतर्गत राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के ताइक्वांडो में हुरहुरु के बाबा पथ समीप आरसी मिशन रेसिडेंशियल स्कूल के तीन बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। स्कूल के अनुप्रिया कुमारी,भरत कुमार और रूपाली राज दांगी ने इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और वहीं इनका सलेक्शन आगे होने वाले राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य मिंकु कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं इन्हें ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...