गुमला, फरवरी 20 -- जारी प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत आरसी बालक मध्य विद्यालय बारडीह में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मेराल पंचायत के मुखिया चाजरेन मिंज ने झंडोतोलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। सौ मीटर दौड़ (सीनियर बालक वर्ग) में आर्यण प्रथम,आमोश द्वितीय और अमृत टोप्पो तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुचिता प्रथम, स्मिता द्वितीय और अनिशा तृतीय रहीं। दो सौ मीटर दौड़ (सीनियर बालक वर्ग) में नवीन प्रथम,आर्यन द्वितीय और पॉल खाखा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में दीपमाला खलखो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेबलिंग थ्रो (सीनियर वर्ग) में आमोश प्रथम,अमृत द्वितीय और आर्यन अंशु तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि चाजरेन मिंज ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार ...