मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर/सकरा। आरसी कॉलेज सकरा और एलएनटी कॉलेज मुजफ्फपुर में नालंदा मुक्त विवि का अध्ययन केंद्र खुलेगा। इसको लेकर गुरुवार को नालंदा मुक्त विवि की टीम ने दोनों कॉलेजों का निरीक्षण किया। आरसी कॉलेज सकरा की प्राचार्या प्रो. अमिता शर्मा और एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि व्यवस्था देखकर टीम संतुष्ट थी। प्रो. अमिता शर्मा ने बताया कि जुलाई 2025 से पीजी का कोर्स शुरू कर दिया जाएगा। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का दो फरवरी को शुभारंभ होगा। इस मौके पर डॉ. किरण पांडेय, डॉ. अमरनाथ पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...